कोडरमा : सोमवार की रात को कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह (Koderma SP Anudeep Singh) को मिली जानकारी के आधार पर तुरंत स्पेशल टीम का गठन किया गया।
इस टीम ने डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाटांड़ धजवा जंगल के समीप वन भूमि से अवैध ढिबरा के उत्खनन (Illegal Dhibra excavations) के आरोप में तीन आरोपियों को छापा मार कर दबोच लिया।
रात को इस तरह पकड़ा गया
बताया जाता है कि टीम ने रात 2:30 बजे बेलाटांड़ धजवा जंगल के पास से एक जेसीबी मशीन और दो शक्तिमान को अवैध उत्खनन (Illegal Mining) करते जब्त किया।
JCB चालक पवन कुमार (28), ट्रक चालक हीरालाल मेहता (28) और ट्रक चालक अशोक मेहता (43) को अरेस्ट कर लिया। टीम में डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान, पुलिस अवर निरीक्षक रामवचन राम, सहायक अवर निरीक्षक नीरज कुमार, रमेश मरांडी एवं सशस्त्र बल के जवान थे।