कोडरमा : पुलिस ने साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। लोगों को लोन दिलाने और प्रोसेसिंग के नाम पर झांसे में लेकर ठगी करने के मामले (Fraud Case) में तिलैया पुलिस ने नौ युवकों को गिरफ्तार किया है।
सोमवार को SP अनुदीप सिंह (SP Anudeep Singh) ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग बजाज फिनसर्व एवं धनी फाइनेंस का फर्जी कर्मचारी और पदाधिकारी बनकर आपराधिक षड्यंत्र के तहत जाली कागजात तैयार कर लोन स्वीकृत कराने का झांसा देकर प्रोसेसिंग फीस लेकर रुपए की ठगी कर रहे हैं एवं ठगी की राशि निकासी के लिए तिलैया आने वाले हैं।
सभी साइबर अपराधियों को सोमवार को जेल भेज दिया गया
सूचना के बाद एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। रविवार को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया तिलैया (State Bank of India Tilaiya) के ATM में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार युवकों से पूछताछ एवं उनके निशानदेही पर तिलैया थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड से गिरोह के छह अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान बिहार के सिवान जिला निवासी रामबाबू यादव (19 ), बिहार के नालंदा जिला निवासी मंजीत कुमार शर्मा ( 30 ), बिहार के गया जिला निवासी उदेश कुमार ( 23 ), बिहार के नालंदा जिला निवासी भूषण कुमार (19 ), बिहार के नवादा जिला निवासी संतोष कुमार यादव ( 23 ), बिहार के नालंदा जिला निवासी मोहम्मद फारुख ( 24 ) एवं पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिला निवासी तारकेश्वर कुमार ( 26 ), सूर्यकांत शर्मा ( 30), सन्नी रजक उर्फ आदित्य रजक ( 21 क) शामिल है। गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से 27 मोबाइल फोन, 12 एटीएम कार्ड, 6 सिम कार्ड, 35 हजार 625 रुपए नगद, 19 पीस कॉपी, चार आधार कार्ड, दो वोटर कार्ड, दो पैन कार्ड, एक पासबुक, एक चेक बुक, आईडी कार्ड एक पीस बरामद किया गया है। गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) को सोमवार को जेल भेज दिया गया।