कोडरमा में प्यार ऐसा दीवाना और मस्ताना हुआ कि भाग निकला नाबालिक जोड़ा, अब अफसाना…

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

कोडरमा : कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र में पुलिस की गिरफ्त में आया एक नाबालिग जोड़ा (Underage Couple)। बता दें कि दोनों घर से भाग के बनारस (Banaras) चले गए थे।

जिसके बाद लड़के के परिवार वालों ने उन्हें खोज कर पुलिस (Police) के हवाले कर दिया।

दारू पुलिस ने दोनों को गिरफ्त में लिया

तिलैया पुलिस से सूचना मिलने के बाद दारू थाना की पुलिस ने तिलैया पहुंच कर दोनों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

अपहरण का मामला दर्ज

मामले को लेकर लड़की के पिता ने अपहरण का केस दर्ज कराया था। वहीं, लड़की का कोर्ट में 164 का बयान कराया जाएगा।

स्नैप चैट से हुई दोनों की मुलाकात

जानकारी के अनुसार, 3 साल पहले दोनों की स्नैप चैट पर वीडियो कॉलिंग (Video Calling on Snap Chat) से दोस्ती हुई थी। उस वक्त लड़की तिलैया में रह रही थी। बाद में लड़की और उसके परिवार वाले हजारीबाग में रहने लगे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article