कोडरमा: कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बागीटांड़ के समीप से शुक्रवार की रात कोडरमा पुलिस (Koderma Police) ने पांच ट्रकों में क्षमता से अधिक लदे मवेशियों को पकड़ा (Cattle Carrying Trucks Caught) है। मवेशियों को उत्तर प्रदेश के दिलदार नगर से पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था।
पुलिस ने गुप्त सूचना पर बागीटांड के समीप पहले दो ट्रकों को रोका। जांच में ट्रक पर क्षमता से अधिक मवेशी लोड पाए गए।
लोड जानवरों के बाबत कागजात की जा रही है जांच
इसके पीछे आ रहे तीन और ट्रकों की जांच करने पर उसमें भी क्षमता से अधिक मवेशी पाए गए। प्रत्येक ट्रक में 15 से अधिक मवेशी और उनके बच्चे बरामद किए गए।
कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम ने बताया कि सभी वाहनों में लोड जानवरों के बाबत कागजात की जांच की जा रही है।