कोडरमा : कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत जलवाबाद निवासी अब्दुस समद उर्फ अलसमद के अपहरण और फिर हत्या मामले (Kidnapping and Murder Case) का खुलासा कर लिया गया है।
हत्या में शामिल दो नाबालिगों को पकड़ा गया है। आरोपितों ने मृतक अब्दुस के अभिभावक से पैसा मांगने और पूर्व में उनके चोरी की घटना में शामिल होने के मामला को उजागर करने के लिए वारदात को अंजाम दिया।
इस बाबत कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने मंगलवार शाम बताया कि 14 सितंबर की शाम से अब्दुस समद लापता था। इसको लेकर कोडरमा थाना में कांड संख्या 169/ 23 दर्ज कराया गया था।
मामले को लेकर जांच टीम का गठन किया गया
इसके बाद 17 सितंबर को अब्दुस समद का शव जलवाबाद मदीना मस्जिद के पीछे एक बंद पड़े मकान से बरामद किया गया।
इस मामले को लेकर जांच टीम का गठन किया गया। कोडरमा थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम में तकनीकी शाखा, कोडरमा को भी रखा गया।
जांच टीम ने सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर दो नाबालिग लड़कों की संलिप्तता पाई।
पूछताछ में दोनों ने दोष स्वीकार करते हुए कहा कि दोनों ने अब्दुस समद उर्फ अलसमद को उसके घर के पास से बुलाकर घर से पीछे करीब 150 मीटर दूरी पर बंद निर्माणाधीन मकान में ले जाकर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दिया।
चप्पल एवं घटना में प्रयुक्त रस्सी बरामद किया गया
शव को छुपाने के लिए उसी निर्माणाधीन मकान के कमरे में प्लास्टिक के तिरपाल से ढक दिया। इनकी निशानदेही पर मृतक अब्दुस समद का दाहिना पैर का एक हवाई चप्पल एवं घटना में प्रयुक्त रस्सी बरामद किया गया।
एसआईटी में कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम, इकबाल हुसैन, कुंदन कुमार, अब्दुला खान, संजय शर्मा, ऋषिकेश सिन्हा, मुकेश कुमार, तकनीकी शाखा कोडरमा (Technical Branch Koderma) के टीम के सदस्य एवं सशस्त्र बल की भूमिका रही।