कोडरमा: कोडरमा पुलिस ने तीन दिनों के अंदर साइबर अपराध से जुड़े मामले का खुलासा किया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से बड़े पैमाने पर पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक व मोबाइल बरामद किया है।
एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद व अंचल निरीक्षक रामनारायण ठाकुर ने बताया कि सतगावां थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहास की रहने वाली मुस्कान कुमारी ने गत 7 जनवरी को मोबाइल से फोन कर उसके खाते से 40 हजार 200 रुपए की निकासी कर लिए जाने को लेकर थाने में आवेदन दी थी।
जिसपर सतगावां थाना प्रभारी सुमित साव के नेतृत्व में टीम गठित कर तीन दिनों के अंदर मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरिडीह के हीरोडीह थाना क्षेत्र के करिहारी निवासी प्रदीप मंडल को गिरफ्तार किया।
उसके पास से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कॉर्पोरेशन बैंक, इलाहाबाद बैंक, इंडसइंड बैंक के अलावा करीब एक दर्जन बैंकों के 6 पीस एटीएम कार्ड, विभिन्न बैंकों के 15 पासबुक, 10 चेक बुक, आधार कार्ड ,वोटर कार्ड सहित 2 मोबाइल, पैसों के लेनदेन व हिसाब से सम्बन्धित डायरी बरामद किए।