कोडरमा: जयनगर थाना पुलिस ने एक ट्रैक्टर चाेरी की घटना का खुलासा करते हुए छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से ट्रैक्टर व ट्रॉली बरामद की है।
सोमवार को पुलिस कप्तान डाॅ. एहतेशाम वकारीब ने पत्रकारों को बताया कि जिले में लगातार ट्रैक्टर की चोरी की घटना को देखते हुए एक पुलिस टीम का गठन किया गया था।
पुलिस ने सूचना के आधार पर बलराम कुमार साव और सीताराम साव, ग्राम कंद्रापड़ी थाना जयनगर जिला कोडरमा को गिरफ्तार किया।
इन दोनों ने पुलिस के सामने ट्रैक्टर चोरी की घटना के साथ ही कोडरमा थाना क्षेत्र में एक कांड और मरकच्चो थाना में दो कांड करना भी स्वीकार कर लिया।
पुलिस कप्तान ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों के बयान में बताया कि वे अपने साथी मुकेश ग्राम कंद्रपडी जयनगर के साथ अन्य साथियों के सहयोग से ट्रैक्टर एवं ट्रॉली बेचा करते थे।
पुलिस ने प्रेमचंद राणा, ग्राम गंगाआहार थाना चौपारण, रवि रंजन सिंह नावाडीह थाना चौपारण, अरुण सिंह साकिन तिलैया बस्ती थाना तिलैया तथा सुरेश कुमार सिंदूर थाना सदर जिला हजारीबाग गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
छापेमारी के दौरान ट्रैक्टर का इंजन महिंद्रा डीआई 275 62, ट्रॉली बरामद किया।
इस छापेमारी अभियान में पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार सिंह, माईका इंस्पेक्टर केके सिंह, जयनगर थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान, पुलिस अवर निरीक्षक सतीश कुमार, कुमार शिवम, राजेंद्र कुमार राणा, सब इंस्पेक्टर धनेश्वर सिंह, कृष्णा राम, तकनीकी शाखा के किसलय कुमार तथा तेजस्वी ओझा एवं पुलिस बल के कई जवान शामिल थे।