ट्रक चोरों पर कोडरमा पुलिस की नजर सख्त, इंटर स्टेट चोर गिरोह का टुनटुन चौधरी…

डोमचांच पुलिस ने बिहार के नालंदा के रहने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के एक सदस्य टुनटुन चौधरी को अरेस्ट किया है

News Aroma Media
2 Min Read

कोडरमा : जिले में ट्रक चोरों के खिलाफ कोडरमा पुलिस की नजर सख्त है। यहां के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुछ महीनों में ट्रक चोरी के मामले (Truck Theft Cases) का कोडरमा पुलिस ने उद्भेदन किया है।

डोमचांच पुलिस ने बिहार के नालंदा के रहने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह  के एक सदस्य टुनटुन चौधरी को अरेस्ट (Tuntun Chowdhary Arrested) किया है। टुनटुन को तब पकड़ा गया, जब वह एक ट्रक की रेकी करने डोमचांच पहुंचा था।

पुलिस के अनुसार, टुनटुन अपने दो सहयोगियों की मदद से कोडरमा, तिलैया और डोमचांच से 6 महीने में 5 ट्रकों की चोरी की घटना को अंजाम दे चुका था। डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान (Abdullah Khan) ने बताया कि 5 ट्रकों की चोरी के बाद एक ट्रक को बिहार के गिरियक थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है। पूछताछ जारी है।

एक कार भी हुई है बरामद

पुलिस ने टुनटुन चौधरी (Tuntun Chaudhary) के पास से एक कार भी बरामद किया है, जो ट्रक चोरी के पैसे से खरीदी गई थी।

बताया जा रहा है कि यह अंतरराज्यीय चोर गिरोह (Interstate Gang of Thieves) कोडरमा समेत आसपास के जिलों से ट्रकों की चोरी कर उसे बिहार के अलग-अलग जिलों में बेचा करता था। पुलिस इस गिरोह के बाकी दो सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article