English Liquor Confiscated : कोडरमा (Koderma ) जिले के SP अनुदीप सिंह के निर्देश पर अवैध अंग्रेजी शराब ले जाने की गुप्त सूचना के बाद विशेष अभियान चलाया गया।
इस दौरान चार लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया साथ ही भारी मात्रा में शराब (Liquor) जब्त किया गया। थाना प्रभारी सुजीत कुमार के नेतृत्व में यह छापामारी की गई।
इसमें अशोक कुमार, पिता- रामकिशुन यादव, इंदरवा, सकलदेव यादव, पिता- रामधनी यादव, झरीटांड इंदरवा, जिला कोडरमा, सुभाष कुमार, पिता- राजकुमारी पंडित, दिब्बौर रजौली और मनीष कुमार, पिता- गनौरी यादव, चितरकोली, रजौली नवादा को गिरफ्तार किया गया है।
इनके पास से King Fisher की 600 बीयर बोतल, गॉड फादर के 12 बोतल, बकार्डी लेमन के 12 बोतल और मेकडोवल नं वन के 24 बोतल शराब जब्त किया गया है। बकि Scorpio JH02H0009 के साथ तीन बाईक और चार मोबाईल जब्त की गई है।