कोडरमा पुलिस ने पशुओं से लोड तीन ट्रक किया जब्त, 14 गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Koderma Police Seized Trucks : SP अनुदीप सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कोडरमा पुलिस (Koderma Police) ने पशुओं से लोड तीन ट्रक को जब्त किया।

थाना प्रभारी सुजीत कुमार की अगुआई में छापेमारी टीम (Raid Team) ने इन ट्रकों को जब्त करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Meghatari Checkpost के पास से जब्त तीनों ट्रक में कुल 100 पशुओं को ले जाया जा रहा था। तीन ट्रक में 20 गाय, 16 बछडा, 50 भैसा,10 भैस और चार भैस का बछड़ा लोड था। मामले में कोडरमा थाना में प्राथमिक दर्ज की गई है।

Share This Article