कोडरमा में साइबर ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार

इनके पास से मोबाइल फोन, विभिन्न बैंकों के Passbook, Cheque book, ATM Card, Aadhar Card, Voter Card, QR Code Scanner, मोटरसाइकिल एवं नकद राशि बरामद की गई है। इस सन्दर्भ में सतगावां थाना कांड संख्या 88/23 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

News Aroma Media
1 Min Read

Koderma Cyber Fraud Arrested: पुलिस ने साइबर गिरोह का उद्भेदन करते हुए इसमें शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही कई सामानों को भी बरामद किया है। इस बाबत कोडरमा SP अनुदीप सिंह (Anudeep Singh) ने बुधवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि इस मामले में दो साइबर ठगों को पकड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई की साइबर ठगी का गिरोह सतगावां थाना क्षेत्र के ग्राम बिसनीडीह में Loan दिलाने के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर उनसे पैसों की ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है।

पुलिस उपाधीक्षक दिवाकर कुमार (Diwakar Kumar) के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने छापेमारी कर इस गिरोह के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में संजीव कुमार (26) आशिक कुमार (19) दोनों बिसनीडीह थाना सतगावां शामिल हैं।

इनके पास से मोबाइल फोन, विभिन्न बैंकों के Passbook, Cheque book, ATM Card, Aadhar Card, Voter Card, QR Code Scanner, मोटरसाइकिल एवं नकद राशि बरामद की गई है। इस सन्दर्भ में सतगावां थाना कांड संख्या 88/23 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article