कोडरमा में अवैध माइका खनन रोकने के लिए छापेमारी

News Update
1 Min Read
#image_title

Raids to stop Illegal Mica Mining: कोडरमा वन विभाग की टीम और कोडरमा पुलिस ने छापेमारी (Raid) कर तीन शक्तिमान, एक JCB जब्त किया है।

जंगल के इंदरवा चितरपुर स्थित लोमचाची जंगल मे अवैध माइका खनन (Illegal Mica Mining) को लेकर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान टीम ने अवैध खनन में लगे एक JCB मशीन, तीन शक्तिमान जब्त किया है।

रेंजर रामबाबू (Ranger Rambabu) ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर लोमचाची जंगल में छापेमारी की गयी। अंधेरे का लाभ देखकर चालक फरार हो गये।

वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज

इस मामले में अवैध उत्खनन में लगे लोगों को चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि उनलोगों के ऊपर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

जब्त वाहनों को कोडरमा वन विभाग परिसर में जब्त कर रखा गया है। मौके पर वनपाल प्रभारी उस्मान अंसारी, छत्रपति शिवाजी, दुर्गा माहतो गोपाल यादव के अलावे पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article