Koderma News: जिले में शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों (Road Accidents) में एक युवक सहित दो लोगों की मौत हो गयी। पहली घटना में डोमचांच (Domchanch) प्रखंड अंतर्गत मसमोहना महेशपुर मार्ग स्थित रायडीह गांव के समीप सड़क दुर्घटना (Road Accident) मे एक युवक की मौत हो गई।
मृतक कि पहचान ग्राम बेहराडीह निवासी रंजीत मेहता (23 ) के रूप मे हुई है।
जानकारी के अनुसार उक्त युवक मसमोहना की ओर से अपने घर Behradih जा रहा था। मसमोहना – महेशपुर मार्ग स्थित रायडीह गांव के समीप पेड़ मे टक्कर मार दिया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर Post Mortem के लिए कोडरमा सदर अस्पताल (Koderma Sadar Hospital) भेज दिया। वहीं दूसरी घटना में कोडरमा थाना अंतर्गत JJ College के समीप वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम कानुनगो विगहा निवासी बहादुर राणा (65 ) के रूप हुई है।
घटना के बाद घायल को परिजन सदर अस्पताल ला रहे थे पर रास्ते में ही इसकी मौत हो गई। सदर अस्पताल पहुंचते ही Doctor ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।