कोडरमा SDM ने आर्या पैथोलॉजी को किया सील

News Alert
1 Min Read

कोडरमा: ज़िले के झुमरीतिलैया, डोमचांच सहित अन्य जगहों पर कई पैथोलॉजी लैब (Pathology Lab) अभी भी अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं।

गुरुवार को सुंदर नगर स्थित आर्या पैथोलॉजी पर SDM मनीष कुमार (SDM Manish Kumar) के नेतृत्व में छापामारी दल (raiding team) ने औचक निरीक्षण (Surprise Inspection) किया और अनियमतातएं पर उसे सील कर दिया।

बताया गया है कि इस पैथोलॉजी का लाइसेंस (License) नहीं होने समेत अन्य कारणों से उक्त कार्रवाई की गयी है। केंद का संचालन ओमप्रकाश कर रहा था। इस मौक़े पर DS डॉ. मनोज कुमार और SDM कार्यालय के कई कर्मी मौजूद थे।

Share This Article