झारखंड में यहां न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर सिक्योरिटी टाइट, सादे लिबास में महिला-पुरुष बल की आपकी हर एक्टिविटी पर रहेगी नजर

News Aroma Media
2 Min Read

कोडरमा: न्यू ईयर सेलिब्रेशन 2022 को लेकर हजारीबाग जिला पुलिस ने सिक्योरिटी टाइट कर दी है। एसपी मनोज रतन चोथे ने सभी थाना प्रभारियों को जिले के तमाम पिकनिक स्पाॅट्स पर चौकसी बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए हैं।

सभी पिकनिक स्थलों पर सादे लिबास में महिला और पुरुष बल तैनात किए जाएंगे। यहां महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष तौर पर व्यवस्था करने के निर्देश हैं।

हर चैक-चैराहे पर शराबियों का चेकिंग अभियान

वहीं, शराबियों के उत्पात को रोकने के लिए शराबियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सभी वाहन चालकों का ब्रेथ एनालाइजर से भी जांच की जाएगी। एसपी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया है की वे अपने अपने क्षेत्रों में

पेट्रोलिंग बढ़ाएं। जहां पिकनिक स्थल हैं वहां वे विशेष निगरानी रखें। हर चौक चौराहे पर वाहन चेकिंग चलाएं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उत्पात मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

इधर, न्यू ईयर सेलिब्रेशन में शराब पीकर उत्पात मचाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश है। एसपी ने बताया की कोनार डैम में पेट्रोलिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि पिकनिक जाने वाले लोग तेज आवाज में डीजे बजाते हुए जाते हैं। इस कारण कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए डीजे की आवाज तय सीमा में बजाने की अपील की है।

वाटर स्पोर्ट्स पर गोताखोर रहेंगे तैनात

वाटर स्पोर्ट्स वाले टूरिस्ट स्पाॅट्स पर सभी थानेदारों को चौकसी बरतने के निर्देश हैं।

कोनार डैम समेत अन्य जगहों पर पुलिस चौकसी का निर्देश देते हुए वहां गोताखोर को तैनात करने, ट्यूब और नौका की भी व्यवस्था करने को कहा गया है।

Share This Article