कोडरमा: जयनगर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से यौन शोषण का मामला (Sexual Abuse Case) प्रकाश में आया है।
इस मामले को लेकर खुद पीड़िता ने जयनगर थाना में आवेदन दिया है। जिसमें उसने बताया कि बीते एक वर्ष से उसे शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाया जा रहा है।
गर्भवती होने पर छोड़ गया
पीड़िता की उम्र 15 वर्ष है। बीते एक वर्ष से लतबेधवा गाँव निवासी सोनू सिंह, पिता स्वर्गीय कपिल सिंह, उसके साथ यौन शोषण कर रहा है।
गर्भवती (Pregnant) होने पर जब लड़की ने शादी करने का दबाव बनाया तो लड़के ने शादी से इनकार कर दिया।
जिसके बाद वह अपने दोस्त और भाई से लड़की को जान से मरवाने की धमकी दे रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं दूसरी ओर आरोपी लड़का घर से फरार है।