कोडरमा: डोमचांच बाजार चौक के पास शनिवार शाम को पुलिस बीट का उदघाटन (Police Beat Inaugurated) कोडरमा SP Kumar Gaurav ने किया।
डोमचांच थाना अंतर्गत डोमचांच चौक पर थाना पुलिस पोस्ट (Police Post) के उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कहा कि डोमचांच घनी आबादी है और क्राइम रोकने के लिए CCTV कैमरा लगाया गया है।
मुख्यालय में बैठे भी किया जायेगा देखरेख
आगे भी बागडो ओर महेशपुर में भी लगाने की तैयारी की जा रही है, जिससे हर गतिविधि पर नजर रखी रहेगी। साथ ही इस जगह पर हमेशा एक पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे जो CCTV के माध्यम से पूरे इलाके पर नज़र रखा जायेगा।
उन्होंने बताया कि इसकी देखरेख मुख्यालय में बैठे भी किया जायेगा, ताकि जनता को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े और तुरंत पुलिस सहायता मिल सके व Crime को रोका जा सके।