कोडरमा एसपी ने कहा- महिला सम्मान के खिलाफ काम करने वालों को भेजेंगे जेल

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

कोडरमा : एसपी डॉ एहतेशाम बकारीब की अध्यक्षता में मंगलवार को पुलिस कार्यालय में क्राइम मीटिंग की गई।

मासिक समीक्षा बैठक में एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद, डीएसपी (मुख्यालय) संजीव सिंह, तिलैया थाना प्रभारी अजय सिंह, कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम समेत सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।

बैठक में पुलिस सामंजस्य, टीम भावना, महिला सुरक्षा,आईटी केस और आर्म्स एक्ट मामलो पर समीक्षा की गई।

विभिन्न थानों में दर्ज कांडों में अनुसंधान और पुलिस कार्रवाइयों पर एसपी ने संतोष जताया।

साथ ही सभी थाना प्रभारी को महिला सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

एसपी ने बताया कि कोडरमा पुलिस युवाओं और अभिभावकों को महिला सम्मान को लेकर कर्तव्य पहल के जरिये जागरूक करेगी।

वहीं उन्होंने कहा कि देश मे महिला सम्मान की परम्परा रही है, जो इसके विरुद्ध काम करेंगे, उसे पुलिस पकड़ कर जेल भेजेगी।

वहीं पुलिस कप्तान डॉ एहतेशाम बक़रीब ने सराहनीय कार्य के लिए थाना प्रभारी सहित कुल 14 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किए।

Share This Article