कोडरमा: Koderma SP Kumar Gaurav (कोडरमा एसपी कुमार गौरव) ने सतगावां थाना प्रभारी Uttam Kumar Vaidhi
को निलंबित करते आनंद शाह हर तिलैया थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक आनंद शाह को नया थाना प्रभारी बनाया है।
शुक्रवार की देर शाम नए थाना प्रभारी आनंद शाह (In-charge Anand Shah) ने अपना पदभार ग्रहण किया पदभार ग्रहण करने के बाद शाह ने बताया कि इलाके में विधि व्यवस्था चुस्त व दुरुस्त रखना उनकी प्राथमिकता होगी।
अवैध कारोबार को किसी भी हाल पर नहीं चलने दिया जाएगा: आनंद शाह
उन्होंने कहा कि जनता अपने काम को लेकर बिचौलिए (Middlemen) के बजाए सीधे उनसे संपर्क करे। उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार (llegal Business) को किसी भी हाल पर नहीं चलने दिया जाएगा।
निवर्तमान थाना प्रभारी उत्तम वैध का निलंबन शराब तस्करों के साथ सांठगांठ को लेकर किए जाने की चर्चा जोरों पर है।
सूत्रों की माने तो गत 1 नवंबर को वैपडी स्थित शराब दुकान से 10 पेटी शराब खरीदकर ऑटो के जरिए नवादा ले जाए जाने की सूचना पर थाना प्रभारी ऑटो को मुख्य मार्ग से हटकर सुनसान जगह ले जाकर शराब तस्करों (Liquor Smugglers) को गिरफ्तार करने के बजाए उन्हें छोड़ देने की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा वरीय पुलिस अधिकारी को दी थी। जिसके बाद उन्हें निलंबित किया गया है।