8 दिन पहले 4 साल के बच्चों को किया गया था किडनैप, कोडरमा स्टेशन के पास…

पुलिस के सूत्रों ने बताया कि एक गिरोह ने बच्चे का अपहरण कर लिया था। पुलिस ने अपहृत बच्चे को कोडरमा रेलवे स्टेशन के पास बरामद कर लिया

News Aroma Media
2 Min Read

Hazaribagh News : झारखंड के हजारीबाग शहर के ओकनी मुहल्ले से आठ दिन पहले किडनैप किए गए चार वर्षीय बालक (Four Year Old Boy) को सोमवार सुबह कोडरमा स्टेशन के पास से बरामद किया गया।

अपहरण करने वाले गिरोह ने बच्चे को किसी व्यक्ति के पास बेच डाला था। उसे कहीं और ले जाने की तैयारी चल रही थी।

बता दें कि हजारीबाग निवासी अभिषेक गुप्ता का चार वर्षीय पुत्र आठ दिन पहले अचानक घर के पास से लापता हो गया था। परिवार के लोगों ने उसके अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया था।

चोरी की दो घटनाएं सामने आई

पुलिस के सूत्रों ने बताया कि एक गिरोह ने बच्चे का अपहरण कर लिया था। पुलिस ने अपहृत बच्चे को कोडरमा रेलवे स्टेशन के पास बरामद कर लिया। अपहरण करने वाले गिरोह में फिलहाल दो से तीन महिलाओं की संलिप्तता की बात सामने आई है, जिन्हें गिरफ्त में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

बच्चे के पिता अभिषेक गुप्ता ने हजारीबाग जिला पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी सक्रियता से बच्चे की सकुशल बरामदगी हो सकी है। बच्चे की बरामदगी की मांग को लेकर हजारीबाग में आंदोलन और सड़क जाम भी हुआ था।

- Advertisement -
sikkim-ad

बीते एक माह के दौरान रांची और जमशेदपुर में भी बच्चों के अपहरण और चोरी (Kidnapping and Theft) की दो घटनाएं सामने आई थीं। पुलिस ने इन दोनों बच्चों को भी बरामद कर लिया था।

Share This Article