कोडरमा में घर से भागे लड़का-लड़की ने थाने में किया सरेंडर

इस बीच बुधवार को दोनों ने थाने में सरेंडर कर दिया, इसके बाद तिलैया पुलिस ने लड़के को जेल भेज दिया और लड़की से पूछताछ कर रही है

News Aroma Media
1 Min Read

कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र की करमा निवासी एक महिला ने बेटी को भगा ले जाने के मामले (Daughter Abduction Case) में पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी।

इस बीच बुधवार को दोनों ने थाने में सरेंडर (Surrender) कर दिया। इसके बाद तिलैया पुलिस ने लड़के को जेल भेज दिया और लड़की से पूछताछ कर रही है।

मोहम्मद साकिब ने कहा मामला दर्ज तो बेटी को जान से मार दूंगा

पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया था कि 26 जुलाई को उनकी बेटी दोपहर तीन बजे घर से कोचिंग के लिए निकली थी। इसके बाद शाम सात बजे तक वापस नही लौटी।

इस दौरान 27 जुलाई की सुबह 10 बजे उनकी बेटी के मोबाइल नंबर से थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड निवासी मोहम्मद साकिब उर्फ शेरू ने फोन कर धमकी देते हुए कहा कि आपकी बेटी को भगाकर ले गया हूं। यदि मामला दर्ज कराया तो आपकी बेटी को जान से मार दूंगा।

Share This Article