कोडरमा में बंद घर से की चोरी, एक गिरफ्तार

इसके बाद कांड के उद्भेदन को लेकर पुनि सह थाना प्रभारी तिलैया एवं कांड के अनुसंधानकर्ता के नेतृत्व में टीम गठित किया गया

News Aroma Media
2 Min Read

कोडरमा: तिलैया थाना अंतर्गत एड्डी बंगला में एक बंद घर में चोरी मामले (Theft Cases) का उद्भेदन पुलिस ने कर दिया है।

कोडरमा SP अनुदीप सिंह (Koderma SP Anudeep Singh) ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पीड़ित राजेश कुमार मेहता , बेहराडीह, डोमचांच वर्त्तमान अड्डी बंगला महेश्वरी भवन के सामने वाला गली में विजय साव के मकान में किरायेदार, के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध बंद घर से ताला काट कर सोने का जेवरात एवं पैसे चोरी कर लेने के आरोप में पंजीकृत किया गया था।

इसके बाद कांड के उद्भेदन को लेकर पुनि सह थाना प्रभारी तिलैया एवं कांड के अनुसंधानकर्ता के नेतृत्व में टीम गठित किया गया।

टीम ने संदिग्ध चन्दन कुमार (21) से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसको पता चला कि किरायेदार राजेश कुमार मेहता पूरे परिवार के साथ घर में ताला लगा कर गांव चला गया है।

9.30 ग्राम सोना बरामद किया गया

उसने रात में एक हेक्सा ब्लेड से ताला को काट दिया और घर में रखे गोदरेज से दो सोने का चेन, दो जोड़ा सोने का झुमका, एक जोड़ा सोने का टॉप्स, एक सोने का अंगूठी एवं बत्तीस हजार पांच सौ रूपये को चोरी कर वहां से निकल गया और जाने के क्रम में हेक्सा ब्लेड एवं काटा हुआ ताला को लेकर आगे झाड़ी में फेंक दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसने चोरी किया हुआ जेवर में से एक जोड़ा सोने का टॉप्स, एक सोने का चेन एवं एक सोने का अंगूठी जानकी ज्वेलर्स के दुकानदार अभिमन्यु प्रसाद वर्मा, को बेच दिया।

चन्दन कुमार के घर से एक जोड़ा सोने का झुमका, एक सोने का चेन, नगद राशि नब्बे हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त एक हेक्सा ब्लेड, एक काटा गया ताला एवं जानकी ज्वेलर्स के दुकानदार अभिमन्यु कुमार के पास से गलाया हुआ 9.30 ग्राम सोना बरामद किया गया।

Share This Article