कोडरमा में घर के बरामदे में खड़ी बाइक की चोरी

अगली सुबह उठकर देखा तो बाइक गायब था, Bike के सभी कागजात भी बाइक के डिक्की में ही थे

News Aroma Media
1 Min Read

कोडरमा: नवलशाही में एक शख्स ने अपने घर के बाहर खड़ी बाइक की चोरी (Bike Theft) का थाने में आवेदन दिया। बता दें कि मन्नू कुमार साव ने 21 सितंबर की रात लगभग दस बजे अपनी Hero Passion Pro Bike OR13F 0835 घर के बरामदे में खड़ा किया था।

अगली सुबह उठकर देखा तो बाइक गायब था। Bike के सभी कागजात भी बाइक के डिक्की में ही थे। काफी खोजबीन के बाद बाइक ना मिलने पर थाने में शिकायत दर्ज की गई।

Share This Article