कोडरमा: जिले के तिलैया डैम (Tilaiya Dam) ओपी अंतर्गत बड़की धमराय (Badki Dhamrai) में शनिवार देर शाम DJ लदे पिकअप वाहन (Pickup Vehicle) के अनियंत्रित (Out of Control) होने से तीन युवकों की मौत हो गयी।
घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हुई जबकि एक युवक की इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गयी।
Generator की चपेट में आने से हुई मौत
बताया जाता है कि कांको के कुछ युवक Pickup Vehicle में DJ बजाकर पिकनिक (Picnic) मनाकर तिलैया डैम से अपने घर कांको जा रहे थे।
बड़की धमराय पहुंचते ही पिकअप वाहन गड्ढे में पड़कर अनियंत्रित होकर पलट गया और वाहन में लदा जनरेटर (Generator) गिर गया। घटना में Generator की चपेट में आने से मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गयी।
मृतकों की पहचान विजय यादव (21) और रंजन यादव (20) दोनों ग्राम कांको के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद ग्रामीण आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) ले गए।
Sadar Hospital ले जाने के दौरान एक और युवक कुरमीडीह निवासी प्रेम कुमार यादव (17) की मौत हो गयी। वहीं वाहन चालक कांको निवासी कौशल साव (20) घायल है।
पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पहुंचकर तीनों शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है। इधर घटना के बाद गांव में नए साल का उत्साह मातम में बदल गया है।