कोडरमा: जिले के जयनगर प्रखंड अंतर्गत परसाबाद रेलवे टिकट (Railway Ticket) आरक्षण काउंटर (Reservation Counter) शुरू कर दिया गया है।
केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री (Union Minister of State for Education) सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी एवं बरकट्ठा MLA अमित कुमार यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मंगलवार को इसका उद्घाटन किया।
मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि परसाबाद में टिकट आरक्षण काउंटर खुलने से ग्रामीण इलाके के लोगों को लाभ पहुंचेगा। MLA अमित कुमार यादव ने कहा कि जब भी मांगों की बात उठती थी, तो सबसे पहले बिंदेश्वरी प्रसाद बिहारी का नाम आता था।
कार्यक्रम में ADRM आशीष कुमार, सीनियर DCM अमरेश कुमार, रेलवे इंस्पेक्टर अरुण कुमार, जयनगर अंचलाधिकारी ओमप्रकाश बड़ाईक, जयनगर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा, परसाबाद मंडल अध्यक्ष शशि भूषण चौधरी, पूर्व प्रमुख जयप्रकाश राम एवं रेलवे सुरक्षा बल परसाबाद पुलिस पिकेट प्रभारी आशीष हसदा पुलिस बल और जवान उपस्थित थे।