कोडरमा में तीन तलाक का मामला, पीड़िता ने लगाई इंसाफ की गुहार

News Aroma Media
2 Min Read

कोडरमा: कोडरमा जिले में तीन तलाक का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है।

जानकारी के अनुसार पांडेडीह की रहने वाली अलमा खातून को धनबाद के रहने वाले उसके सौहर मोहम्मद साबिर ने तलाक दे दिया और मुंबई फरार हो गया है।

अब अलमा खातून ने कोडरमा पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पांडेडीह की रहने वाली अलमा खातून का निकाह साल 2018 में धनबाद के वासेपुर के रहने वाले मोहम्मद साबिर से हुई थी।

सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंची अलमा ने बताया कि शादी के बाद से उसका शौहर उसके साथ मारपीट करता था और दहेज मांगने की नीयत से उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। बताया गया कि

आखिर में वह दो दिन पहले तीन बार तलाक कहकर मुंबई चला गया। अलमा की मां ने बताया कि पति-पत्नी के बीच झगड़े को लेकर कई बार पंचायती हुई। लेकिन पंचायत के निर्णय को भी मानने से मोहम्मद शाबिर ने इनकार कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस संबंध में कोडरमा के डीएसपी संजीव कुमार सिंह ने कहा कि मीडिया के माध्यम से मामला उनके संज्ञान में आया है और अगर पीड़िता लिखित शिकायत करती हैं तो निश्चित तौर पर इस मामले में पीड़िता को इंसाफ मिलेगा। मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article