कोडरमा में मवेशी लदा ट्रक जब्त, छह गिरफ्तार

Central Desk

Cattle Loaded Truck Seized: पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना कि तिलैया थानान्तर्गत अवैध मवेशी (Illegal Cattle) वाहन पार हो रहा है, आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी तिलैया के नेतृत्व में छापामारी टीम (Raid Team) का गठन किया गया।

गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक में लदे पशुओं को जप्त करते हुए दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त में नन्दे कुमारऔर सोनु कुमार शामिल हैं। वहीं ट्रक में 28 गौवंशीय पशू एवं 13 भैंस, पाड़ा जब्त किये गए।

अभियान में थाना प्रभारी पुनि विनय कुमार, सअनि सुजीत कुमार सिंह, व सशस्त्र बल तिलैया थाना (Tilaiya Police station) की भूमिका रही।

इधर चंदवारा में अवैध मवेशी ले जा रहे चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इसमें अनिल कुमार, शेलेश कुमार, बिनोद कुमार यादव और बसंत यादव, शामिल हैं।