Koderma Dowry Case :कोडरमा (Koderma ) अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय अजय कुमार सिंह की अदालत ने मंगलवार को सास फुलवा देवी और ससुर मथुरा पासवान (मदनगुंडी, चंदवारा) को 304 बी IPC के तहत दहेज हत्या में दोषी पाते हुए 10 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई।
न्यायालय ने 498 ए के तहत दोषी पाते हुए तीन वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई । दोनों सजाएं साथ-साथ चलेगी। यह मामला वर्ष 2014 का है।
इसे लेकर चंदवारा थाना कांड संख्या 124 /14 दर्ज किया गया था। मृतका सरिता देवी के पिता शंकर पासवान, सरिया निवासी ने चंदवारा थाना में मामला दर्ज कराते हुए पति रंजीत पासवान, सास फुलवा देवी एवं ससुर मथुरा पासवान पर एक लाख रुपये दहेज के लिए उसकी पुत्री की हत्या (Murder) कर दिए जाने का मामला दर्ज कराया था।
फरार दोनों अभियुक्तों को 14 मार्च 2023 को पुलिस पड़कर लाई। चार्ज फ्रेम होने के 6 माह के अंदर त्वरित सुनवाई करते हुए न्यायालय ने मामले का निष्पादन किया।
दहेज हत्या के आरोप में मृतका के पति रंजीत पासवान को वर्ष 2017 में ही न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। अभियोजन का संचालक लोक अभियोजक पीपी श्रीमती एंजेलिना वारला ने किया। बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता दीपक गुप्ता एवं अधिवक्ता (Advocate) अनवर हुसैन ने दलीलें पेश करते हुए बचाव किया।