कोडरमा में तस्करी के पशुओं के साथ दो गिरफ्तार

कोडरमा (Koderma) SP अनुदीप सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को कोडरमा थाना क्षेत्र से अवैध (Illegal) रूप से एक Pick Up वाहन में पशुओं की तस्करी कर ले जाया जा रहा है।

Central Desk
1 Min Read

Koderma News: कोडरमा (Koderma) SP अनुदीप सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को कोडरमा थाना क्षेत्र से अवैध (Illegal) रूप से एक Pick Up वाहन में पशुओं की तस्करी कर ले जाया जा रहा है।

सूचना पर द्वारिका राम थाना प्रभारी कोडरमा के नेतृत्व में एक छापेमारी (Raid) टीम का गठन किया गया।

गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बागीटांड Check Post के पास से उक्त वाहन को जाम करते हुए एवं इस वाहन में लदे कुल 07 पशुओं को थाना लाया गया। दो अभियुक्तों (Accused) को गिरफ्तार किया गया है, शेष की गिरफ्तारी के लिए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में करण कुमार (20) और फैयाज(19) शामिल हैं।

Share This Article