अवैध महुआ शराब की दो भट्ठी ध्वस्त, 250 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त

Central Desk
1 Min Read

Illegal Mahua Liquor Demolished :कोडरमा में रविवार को तिलैया थाना अंतर्गत हथुआधारन और मरियामा कुरहा (Mariama Curha) में छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान अवैध महुआ शराब (Illegal Mahua Liquor) की दो भट्ठी पर ध्वस्त की गई। छापेमारी () में कुल 250 लीटर अवैध महुआ शराब भी जब्त किया गया।

वहीं 25 सौ किलो अवैध जावा महुआ (Illegal Java Mahua) बरामद कर नष्ट किया गया।

इसके अलावा अवैध शराब (Illicit Liquor) के कारोबार में शामिल कुल पांच लोगों अजय यादव, नीतीश यादव, उपेंद्र यादव, सुदर्शन यादव, सुभाष यादव के विरुद्ध उत्पाद एक्ट (Excise Act) के सुसंगत धाराओं के तहत फरार अभियोग दर्ज किया गया है।

Share This Article