कोडरमा: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मद्देनजर हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) के तहत डाकघरों में झंडे की बिक्री शुरू हो गई है।
कोडरमा जिले के अंतर्गत 96 ब्रांच डाकघर 13 उप डाकघर और एक मुख्य डाकघर झुमरी-तिलैया में पहले फेज में 2500 झंडे उपलब्ध कराए गए। अभियान का लक्ष्य है कि 13 अगस्त को हर घर पर तिरंगा लहराता दिखे।
इधर, हर घर तिरंगा को लेकर मुख्य डाकघर झुमरी-तिलैया से एक जागरुकता रैली (Awareness Rally) निकाली गई। इसमें डाक निरीक्षक अशोक मंडल के अलावा झुमरी-तिलैया मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर ओम प्रकाश, नारायण घोलक के अलावा वरुण कुमार, बालमुकुंद यादव, टिंकू अवध्या, मंटू वर्मा ,दीपक कुमार सिंह, रोशन कुमार, बाबूलाल सिंह, सौरभ कुमार, सुमन कुमार, वीरेंद्र कुमार मेहता, खुशबू कुमारी, नवनीता कुमारी शामिल रहे।
48 घंटे में जितने झंडे चाहिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे
कोडरमा के डाक निरीक्षक अशोक मंडल (Ashok Mandal) ने कहा कि हर घर तिरंगा फहराने में तिरंगा की उपलब्धता में बाधा ना आए, इसलिए ऑनलाइन तरीके से भी तिरंगा उपलब्ध कराने की व्यवस्था डाकघर ने की है।
उन्होंने कहा कि किसी संस्था राजनीतिक दल स्कूल कॉलेज (Political Party School College) को थोक में झंडे चाहिए तो वह एडवांस बुकिंग नकद राशि देकर करा सकता है और उन्हें 48 घंटे में जितने झंडे चाहिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे।