कोडरमा: कोडरमा सिविल कोर्ट में सुनवाई अब वर्चुअल मोड से होगी। इस संबंध में ज्यूडिशियल कमिश्नर ने आदेश जारी कर दिया है।
इसमें बताया गया है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण अब सिविल कोर्ट की सुनवाई वर्चुअल मोड में होगी। 16 जनवरी तक सुनवाई वर्चुअल होगी।
कोडरमा बार एसोसिएशन की ओर से भी इस संबंध में आग्रह किया गया था। इसके पहले झारखंड हाईकोर्ट में भी तीन जनवरी से सुनवाई ऑनलाइन हो रही है, जो 15 जनवरी तक वर्चुअल होगी।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद से लगातार जिला बार एसोसिएशन्स ज्यूडिशियल कमिश्नर को पत्र लिख रहे हैं। इसमें वर्चुअल मोड में सुनवाई करने का आग्रह किया जा रहा है।
रांची बार एसोसिएशन की ओर से पिछले दिनों इस संबंध में पत्र लिखा गया। हालांकि, रांची सिविल कोर्ट के संबंध में फिलहाल कोई आदेश जारी नहीं है। वहीं, बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने अपने स्तर से अपील कर भीड़-भाड़ नहीं लगाने का आग्रह किया है।