कोडरमा में प्रेम प्रसंग में हुई थी महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

सबा अहमद ने सलमा खातून से निकाह करने का भरोसा दिया था लेकिन उसने सलमा खातून की बहन की बेटी से निकाह कर लिया

News Aroma Media
1 Min Read

कोडरमा: कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेकोबार में मंगलवार को 35 वर्षीय महिला की हत्या के मामले (Female Murder Case) में कोडरमा पुलिस ने छतरबर निवासी शबा अहमद (Shaba Ahmed) (28) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार सलमा खातून की बहन की बेटी से सबा अहमद का निकाह हुआ था। इससे पहले सबा अहमद और सलमा खातून के बीच करीब 3 वर्षों से प्रेम प्रसंग (Love Affairs) चल रहा था।

सबा अहमद ने सलमा खातून से निकाह करने का भरोसा दिया था लेकिन उसने सलमा खातून की बहन की बेटी से निकाह कर लिया।

सबा अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

इसके बाद सुनियोजित तरीके से सबा अहमद ने मंगलवार की देर रात सलमा खातून को मिलने के लिए घर से दूर खेत में बुलाया और उसके दुपट्टे से गला कसकर उसकी हत्या (Murder) कर दी।

कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम ने बताया कि घटना को लेकर कांड सख्या 134/23 दर्ज कर इस मामले में मुख्य आरोपित सबा अहमद (Saba Ahmed) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article