कोडरमा: झुमरीतिलैया (Jhumritilaiya) में सोमवार की शाम पिंटू कुमार यादव ( 31 ) ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। पिंटू कुमार यादव के पिता ने बताया कि पिंटू अत्यधिक शराब का सेवन करता था।
2018 में इसकी शादी हुई थी। उसके बच्चे नहीं थे। पत्नी अंशु देवी के अनुसार घर में बराबर शराब पीकर झगड़ा करते थे।
रस्सी से पंखा के हुक से लटका था पिंटू कुमार यादव
शाम को शराब पीकर आए और अपने भतीजी को रूम से निकलने के लिए कहा और अंदर रूम बंद करके फांसी लगा लिया।
लगभग आधे घंटे बाद उनकी भाभी ने अपनी बेटी को भेजा पर दरवाजा नहीं खुला। ज्यादा शोरगुल करने पर भी दरवाजा नहीं खोला फिर दरवाजा तोड़कर देखा गया तो पिंटू कुमार यादव रस्सी से पंखा के हुक से लटका था। उसे उतारा गया और सदर अस्पताल कोडरमा (Sadar Hospital Koderma) लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।