कोडरमा: मरकच्चो थाना क्षेत्र के मूर्कमनाय पंचायत स्थित ग्राम बरियाडीह चौक के समीप बुधवार को एक युवक की करंट लगने से मौत (Death by Electrocution) गई। युवक की पहचान वसीम आलम (26) के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि वसीम आलम (Wasim Alam) बुधवार को अपनी दुकान गुमटी बंद कर रहा था। तार में कट होने से युवक को तेज करंट लग गयाए जिस वजह से युवक जमीन पर गिर गया ओर उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर मरकच्चो थाना प्रभारी लव कुमार, एसआई एसएन मिश्रा अपने दल बल के साथ पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा भेज दिया।
इधर मरकच्चो थाना क्षेत्र के महूगांय पंचायत स्थित बरवाडीह में बुधवार को एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती की पहचान सपना कुमारी (16) के रूप में की गई है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया
ग्रामीणों के अनुसार युवती और उसकी मां से किसी बात को लेकर अनबन हुई थी। युवती ने आवेश में आकर फांसी लगा ली।
घटना की सूचना मिलते ही मरकच्चो थाना के एसआई एसएन मिश्रा (SI SN Mishra) अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।