Koderma Road Accident: डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत रायडीह मोड़ के पास सड़क दुघर्टना (Road Accident) में एक युवक की मौत हो गई।
युवक डोमचांच से अपने घर जा रहा था, उसी दौरान रायडीह मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
मृतक की पहचान
जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए RIMS रेफर किया गया। लेकिन रांची आने के दौरान ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान रमन यादव (38) पिता- स्व ईश्वर यादव, ग्राम चितरपुर, इंदरवा के रूप में हुई है।
मौत के बाद शव को सदर हॉस्पिटल (Sadar Hospital) लाया गया, जहां पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया।