कोडरमा: झारखंड (Jharkhand) स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (State Cricket Association) के तत्वावधान में खेले जा रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट (Inter District) अंडर 14 (Under 14) क्रिकेट टूर्नामेंट (Cricket Tournament) का सुपर सिक्स (Super Six) मुकाबला बोकारो और धनबाद में होना है।
कोडरमा की टीम ग्रुप चैंपियन (Team Group Champion) बनकर अगले राउंड (Round) की मैच खेलने बोकारो के लिए रवाना हो गई।
29 दिसंबर को फाइनल मैच धनबाद में
25 दिसंबर को कोडरमा (Koderma) का मुकाबला बोकारो से है और 27 दिसंबर को हजारीबाग से। 29 दिसंबर को फाइनल मैच (Final Match) धनबाद में होना है।
कोडरमा की टीम मैनेजर ओमप्रकाश और दीपक कुमार के नेतृत्व में सुजीत यादव (Captain), प्रियेश कुमार (Vice Captain), धीरज कुमार, अमन कुमार सिंह, कुश कुमार, सागर कुमार, अंकित यादव, साकिब अंसारी, रोहान कुशवाहा, विशाल कुमार, अभिषेक कुमार, विपिन कुमार, चिंटू कुमार और आयुष कुमार (Junior) के साथ बोकारो के लिए शनिवार को प्रस्थान की है।