Kodha Gang Criminal Arrested in Giridih: गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने झपट्टामार गिरोह के शातिर अपराधी अनुज कुमार (Anuj Kumar) को बिहार के कटिहार से गिरफ्तार किया है। वह कटिहार का रहने वाला है और कोढ़ा गिरोह से जुड़ा है।
SP Dr. Vimal Kumar ने रविवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि आरोपित राह चलती महिलाओं के गले से सोने की चेन छीनकर भागता रहा है। नगर थाना पुलिस पिछले कई दिनों से इस गिरोह की रेकी कर रही थी।
बाइक के साथ दबोचा गया अपराधी
इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि एक अपराधी बाइक से शहर के कई हिस्सों का चक्कर लगा रहा है। सूचना के आधार पर शनिवार को नगर थाना प्रभारी और मुफ्फसिल थाना प्रभारी सक्रिय हुए और कई टीमों ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में घूमना शुरू किया।
पुलिस ने रणनीति बनाकर अनुज कुमार को दबोचा जबकि उसका एक अन्य साथी भीड़ का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। गिरफ्तार अपराधी को एक बाइक के साथ दबोचा गया।
पूछताछ और इसकी निशानदेही पर एक अन्य बाइक बरामद हुई है। इसके पास से एक मोबाइल के साथ जमुआ के थाना कांड 186/24 में चोरी किए गए पैसों में 20 हजार नकद भी बरामद हुए है। एक अन्य बाइक बिहार के गोपालगंज से चोरी किया गया था।
SP ने बताया की अनुज साल 2023 में यूपी के बारांबाकी जेल में एक अपराध के मामले में जेल से निकला है। इसके खिलाफ गिरिडीह नगर थाना के साथ जमुआ थाना में भी केस दर्ज है।