वानखेड़े स्टेडियम में कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर के शतक का रिकॉर्ड, 50वीं सेंचुरी जड़कर…

विराट ने लॉकी फर्ग्यूसन गेंद पर दो रन लेकर इस विश्व कप में तीसरा शतक पूरा किया और सचिन से आगे पहुंच गए। विराट ने जब यह रिकॉर्ड बनाया तब मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर भी दर्शकों के बीच मौजूद थे

News Aroma Media
2 Min Read

Virat World record of ODI Centuries: भारतीय रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में 50वां शतक (117) बनाकर लीजेंड क्रिकेट सचिन तेंदुलकर का 49 वनडे शतकों का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।

विराट ने लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) गेंद पर दो रन लेकर इस विश्व कप में तीसरा शतक पूरा किया और सचिन से आगे पहुंच गए। विराट ने जब यह रिकॉर्ड बनाया तब मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर भी दर्शकों के बीच मौजूद थे।

विराट, ने हवा में उछलकर, सचिन को सलाम कर इसका जश्न मनाया जो मैदान पर ही मौजूद हैं, क्या पल है यह, उन्हीं के सामने यह रिकॉर्ड तोड़ा, जिनका यह रिकॉर्ड है।

वानखेड़े स्टेडियम में कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर के शतक का रिकॉर्ड, 50वीं सेंचुरी जड़कर… - Kohli broke Tendulkar's century record at Wankhede Stadium, scoring 50th century…

विराट ने सचिन को छोड़ दिया पीछे

विराट ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तो़ड़ने के बाद अपने दोनों हाथ से झुकते हुए सचिन का अभिवादन किया जो अपनी जगह खड़े होकर तालियां बजा रहे थे। सचिन के साथ BCBIA के सचिव जय शाह भी मौजूद थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

वानखेड़े स्टेडियम में कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर के शतक का रिकॉर्ड, 50वीं सेंचुरी जड़कर… - Kohli broke Tendulkar's century record at Wankhede Stadium, scoring 50th century…

दर्शकों में मौजूद विराट की पत्नीऔर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी तालियां बजाते हुए अपने पति की उपलब्धिपर खुशी जताई। विराट ने अनुष्का के लिए फ्लाइंग किस किया।

विराट ने 279 पारियों में यह कीर्तिमान पार किया जबकि सचिन ने 452 पारियों में 49 शतक बनाये थे। विराट ने इसके अलावा सचिन (Sachin) का एक विश्व कप में सर्वाधिक 673 रन बनाने का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया।

Share This Article