मैकेनिकल थीम पर बनेगा कोकर दुर्गा पूजा कमेटी का पंडाल, बंगाल के कारीगर…

बंगाल के कारीगर पंडाल निर्माण के कार्य में जोर-शोर से लगे हैं, कमेटी के अध्यक्ष चंचल चटर्जी ने गुरुवार को बताया कि मैकेनिकल थीम पर पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : राजधानी रांची में दुर्गा पूजा (Ranchi Durga Puja) की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। इसी क्रम में कोकर दुर्गा पूजा कमेटी (Kokar Durga Puja Committee) इस वर्ष भी भव्य पंडाल का निर्माण कर रही है।

बंगाल के कारीगर पंडाल निर्माण के कार्य में जोर-शोर से लगे हैं। कमेटी के अध्यक्ष चंचल चटर्जी (Chanchal Chatterjee) ने गुरुवार को बताया कि मैकेनिकल थीम पर पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है।

विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी

थीम के अनुसार पंडाल के गेट पर हाथी की सूंड बनाई ” जाएगी। श्रद्धालुओं के पंडाल में प्रवेश करने से पहले आवाज के साथ हाथी का सूंड ऊपर उठेगा और श्रद्धालु पंडाल के अंदर प्रवेश कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि मूर्ति का निर्माण भी कोलकाता के मूर्तिकारों की ओर से किया जा रहा है। मूर्ति 11 फीट ऊंची होगी। पंडाल के अंदर सुविधाओं विशेष ध्यान श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

उन्होंने बताया कि विशेष लाइटिंग (Lighting) की व्यवस्था की जाएगी। बाहर भी एक किमी से ज्यादा की लंबाई पर लाइटिंग से पूरा कोकर जगमगाएगा। चूना भट्टा से लेकर हैदर अली तक लाइटिंग की जाएगी। चार बड़े गेट के अलावा कई एल गेट बनाए जाएंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply