कोलार: पूरे देश में टमाटर के दामों (Tomato Prices) में तेज उछाल से जहां ग्राहकों की जेब ढीली हो रही है, वहीं कुछ किसानों और व्यापारियों (Farmers and Traders) ने टमाटर बेचकर तगड़ा मुनाफा कमाया है।
इसके साथ ही टमाटर की चोरी और लूट की भी कई खबरें सामने आईं हैं। अब एक ताजा मामले में कर्नाटक के कोलार (Kolar in Karnataka) से राजस्थान के लिए निकला 20 लाख रुपए कीमत के टमाटरों से लदा ट्रक रहस्यमय ढंग से लापता (Tomatoes loaded Truck Missing) हो गया है।
ड्राइवर का मोबाइल फोन बंद
एक रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद परेशान व्यापारियों ने कोलार पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि दो व्यापारियों ने 27 जुलाई को कोलार APMC यार्ड से राजस्थान के जयपुर तक टमाटर ले जाने के लिए ट्रक बुक किया था।
गौरतलब है कि थोक बाजार में टमाटर की कीमतें अभी भी 15 किलो के बॉक्स के लिए 2,000 रुपए के आसपास हैं। जबकि खुदरा में टमाटर के दाम 150 से 200 रुपए किलो के बीच बढ़-घट रहे हैं। टमाटरों से लदे ट्रक को शनिवार रात जयपुर पहुंचना था।
जबकि ट्रक अपनी मंजिल तक नहीं पहुंचा है और ड्राइवर का मोबाइल फोन बंद है। ट्रक ऑपरेटर (Truck Operator) से संपर्क करने की कोशिशें भी व्यर्थ साबित हुईं हैं।
ट्रक का पता लगाने की कोशिशें बेकार
किसी गड़बड़ी की आशंका जताते हुए कोलार के व्यापारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के सूत्रों ने कहा कि GPS ट्रैकर के मुताबिक ट्रक ने कोलार से लगभग 1,600 किमी की दूरी तय की थी, जिसके बाद वाहन का कोई पता नहीं चला।
ट्रक के क्लीनर के पास कोई मोबाइल नहीं है और इसलिए ट्रक का पता लगाने की कोशिशें बेकार हैं। व्यापारियों ने टमाटरों से भरे ट्रक के गायब होने पर चिंता जताते हुए कहा है कि अगर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त (Truck Crash) होता तो अब तक उन्हें सूचना मिल गई होती। उन्हें डर है कि ड्राइवर ट्रक लेकर भाग गया है या उसने टमाटरों की चोरी कर ली है।