झारखंड

कोलेबिरा थाना प्रभारी को SP सौरभ कुमार ने किया सस्पेंड, DIG अनूप बिरथरे ने…

सिमडेगा : DIG अनूप बिरथरे ने कोलेबिरा थाना में तैनात जवान सत्यजीत के सुसाइड मामले (Jawan Satyajit’s Suicide Case) में कोलेबिरा थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश को सस्पेंड (Kumar Indresh Suspended) कर दिया है।

बिरथरे शुक्रवार को कोलेबिरा पहुंचे और पूरे मामले की जांच की। थाना पुलिस की लापरवाही की बात सामने आई। इसके बाद थाना प्रभारी कुंडली लंबित करने का आदेश दिया। इस पर कार्रवाई करते हुए SP सौरभ कुमार (SP Saurabh Kumar) ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया।

पुलिसकर्मियों ने जब्त नहीं किया हथियार

बताया जाता है कि पुलिसकर्मियों ने जवान सत्यजीत को हिरासत में लेने बाद भी हथियार जब्त नहीं किया। सत्यजीत ने उसी हथियार से खुद को गोली मार ली।

सत्यजीत को थाना ले जाते समय अगर हथियार को जब्त कर लिया जाता तो इस घटना को रोका जा सकता था। इस मामले में थाना प्रभारी की लापरवाही (Negligence) सामने आने के बाद निलंबित कर दिया गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker