जादूगोड़ा: कोलहान क्षेत्र में एक दर्दनाम घटना सामने आई है। यहां पर बुधवार देर रात टाटानगर-खड़गपुर रेलवे लाइन (Tatanagar-Kharagpur Railway Line) राखा माइंस स्टेशन के पास Train के सामने कूदकर एक व्यक्ति ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
इस हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत (Death) हो गई। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। इधर जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव झा ने बताया कि शव को कब्जे में कर जांच की जा रही है।
मृतक कौन है इसकी पहचान कराई जा रही है। इस बात का भी पता नहीं चला है कि उसने आखिर आत्महत्या (Suicide) क्यों की है।