बजट में आम लोगों को कुछ नहीं मिला: ममता बनर्जी

News Desk
1 Min Read

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि बजट में आम लोगों को कुछ भी नहीं मिला है।

केंद्रीय वित्त मंत्री के बजट पेश करने के बाद ममता ने ट्विटर पर लिखा, “बेरोजगारी और महंगाई से कुचले जा रहे आम लोगों के लिए बजट शून्य है।

सरकार केवल बड़ी-बड़ी बातें कर रही है जिसका कोई मतलब नहीं है। यह पेगासस पर से ध्यान भटकाने वाला बजट है।”

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में बजट पेश किया। उन्होंने नौकरी, घर, किसान, रक्षा, व्यापार और क्रिप्टो सहित कई क्षेत्रों के लिए बड़े ऐलान किए।

उन्होंने इस बजट को अगले 25 साल का ”ब्लूप्रिंट” बताया है। 2019 में वित्त मंत्री का पद संभालने के बाद सीतारमण ने चौथी बार बजट पेश किया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article