कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के जोड़ाबागान थाना इलाके में आठ साल की मासूम बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसका गला रेतने वाला दरिंदा दरबान रामकुमार चाइल्ड पॉर्नोग्राफी देखने का आदी है।
मासूम से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार रामकुमार चाइल्ड ने पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा किया है। उसने बच्ची को बिरयानी में कुछ नशीला खिलाकर बेहोश करने के बाद घटना को अंजाम दिया था।
जांच में जुटी पुलिस ने घटना के दूसरे दिन ही आरोपित रामकुमार को धर दबोचा था।
उसकी गिरफ्तारी के बाद जब्त किए गए मोबाइल फोन में पोर्न वीडियो मिले थे।
इसके बाद पूछताछ में उसने कबूल किया है कि वह चाइल्ड पॉर्नोग्राफी देखने का आदी है और वारदात वाली रात घटना को अंजाम देने से पहले भी उसने अश्लील वीडियो देखे थे।
इसके बाद ही बच्ची से दुष्कर्म का मन बनाया था। जांच टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया है कि वारदात वाली रात बच्ची को अपने पास बुलाने के लिए उसने चॉकलेट का लालच दिया था।
उसके बाद अपने साथ लेकर छत पर चला गया था, जहां उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर दरिंदगी को अंजाम दिया था।
उल्लेखनीय है कि गत 03 जनवरी की रात जोड़ाबागान थाना क्षेत्र के वैष्णव सेठ लेन में स्थित एक बहुमंजिला इमारत की छत पर दरबान राम कुमार ने अपने साथी रघुवीर के साथ मिलकर 08 साल की एक मासूम से दुष्कर्म किया था।
रघुवीर टाइल्स फिटिंग करने वाला तिरालिस वर्षीय मिस्त्री है। दोनों ने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया है कि वारदात को अंजाम देने से पहले बच्ची को बिरयानी में नशे की गोली खिलाकर बेहोश कर दिया था।
दोनों ने मिलकर बच्ची को चिप्स भी खिलाए थे और बेहोशी की हालत में उससे सामूहिक दुष्कर्म किया था। अपराध पर पर्दा डालने के लिए गला दबाकर हत्या करने के बाद उसकी मौत सुनिश्चित करने के लिए उसकी गर्दन रेत दी थी।