कोलकाता: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा जैसे राज्यों में अपराधियों के घर पर प्रशासनिक बुलडोजर (Administrative Bulldozer) चलने की खबरें तो अमूमन सुर्खियों में रहती हैं।
लेकिन पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर विपक्षी भाजपा नेता के घर को बुलडोजर (Leader’s House Bulldozed) से तोड़ने के आरोप लगे हैं।
तृणमूल की राजनीतिक हिंसा का विरोध मैंने लगातार किया
घटना राज्य के शासन के केंद्र कोलकाता की है जिससे प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
भाजपा नेता का नाम सुनील सिंह (Sunil Singh) है। राज्य भर में चुनाव बाद हिंसा को लेकर वह लगातार मुखर थे। चुनाव के समय वह पार्टी के संयोजक थे। उनका घर उत्तर कोलकाता के बड़तला थाना अंतर्गत बिडन स्ट्रीट में है।
शनिवार को उन्होंने कहा कि तृणमूल की राजनीतिक हिंसा (Political Violence) का विरोध मैंने लगातार किया था। इसीलिए मेरे घर के पहले तल पर मौजूद दुकान और सामने के हिस्से को बुलडोजर से तोड़ दिया गया है। उन्होंने इसका आरोप 26 नंबर वार्ड की तृणमूल पार्षद तारकनाथ चटर्जी पर लगाया है।
तारक नाथ ने कहा…
हालांकि तारक नाथ (Tarak Nath) ने कहा कि सुनील सिंह ने नगर निगम की जमीन को कब्जा करके अवैध निर्माण किया था इसीलिए उनका घर तोड़ा गया है।
इसका राजनीति से कोई संपर्क नहीं है। सुनील सिंह ने बताया कि शुक्रवार को ही उनका घर तोड़ दिया गया है। इसे लेकर शनिवार को इलाके में तनाव का माहौल है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि इसके खिलाफ वह कोर्ट का रुख करेंगे।
उल्लेखनीय है कि बुलडोजर चलाने की घटनाओं के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) लगातार सवाल खड़ा करते रहे हैं लेकिन अब उन्हीं की नाक के नीचे इस तरह की घटना सवालों के घेरे में है।