ममता बनर्जी अस्पताल में भर्ती, सिर से निकल रहा खून, तस्वीर आई सामने

News Aroma Media
2 Min Read

Kolkata News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को एक बार फिर गंभीर चोट आई है। गुरुवार को अचानक वह गिर गईं, जिसके बाद उनके माथे (ललाट) पर कट लग गया।

उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक उनकी घायलावस्था में फोटो जारी की गई है, जिसमें अस्पताल के बेड पर ममता बनर्जी लेटी हुई हैं और उनके सिर से खून की एक धार गिरकर सूख गई है।

पार्टी के सूत्रों ने बताया है कि घर पर ट्रेड मिल पर वॉक करते समय वह अचानक गिर गई हैं, जिसकी वजह से उन्हें चोट लगी है। जब यह घटना हुई तब अभिषेक बनर्जी ममता बनर्जी के घर पर ही मौजूद थे।

Image

उन्होंने ही मुख्यमंत्री को ले जाकर कोलकाता के राजकीय एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल उनकी स्थिति के बारे में विस्तृत अपडेट नहीं मिल पाया है। तृणमूल कांग्रेस ने अस्पताल के बेड पर ममता बनर्जी की तस्वीर एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि हमारी अध्यक्षा को गंभीर चोट आई है। उनके लिए दुआ करिए।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी ममता बनर्जी कई बार चोटिल हो चुकी हैं। इसी साल जनवरी में वह सड़क हादसे का शिकार हो गई थीं जिसकी वजह से उनके सिर में चोट लगी थी। उसके पहले उत्तर बंगाल में भी वह चोटिल हुई थीं और उनके पैर में फैक्चर हो गया था।

2021 के विधानसभा चुनाव में भी अपनी ही गाड़ी से दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से उनका पैर टूट गया था।

Share This Article