Wakf Amendment Act will not be implemented in Bengal : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन और पुलिस के साथ झड़प के बाद साफ कर दिया कि राज्य में वक्फ (संशोधन) अधिनियम लागू नहीं होगा। यह बयान उन्होंने बुधवार को कोलकाता में जैन समुदाय के एक कार्यक्रम में दिया।
उकसावे से बचने की अपील
ममता ने कहा, “मैं समझती हूं कि वक्फ अधिनियम से आप परेशान हैं। बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होगा जो समाज को बांटे। हम अल्पसंख्यकों और उनकी संपत्ति की रक्षा के लिए हर कदम उठाएंगे।” उन्होंने लोगों से भरोसा रखने और उकसावे से बचने की अपील की।
ममता ने बांग्लादेश की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा, “इस समय यह कानून पारित करना ठीक नहीं था। हमें ‘जियो और जीने दो’ का संदेश देना चाहिए। बंगाल में सभी को सुरक्षा देना हमारा कर्तव्य है। अगर कोई आपको भड़काए, तो उसमें न पड़ें। दीदी आपकी संपत्ति की रक्षा करेगी।”
धार्मिक आयोजन में जाने से कोई नहीं रोक सकता
विश्व नवकार महामंत्र दिवस कार्यक्रम में ममता ने कहा, “हम हर परंपरा और धर्म का सम्मान करते हैं। मुझे हर धार्मिक आयोजन में जाने से कोई नहीं रोक सकता। एकता मेरे दिल में है, इसे कोई नहीं हटा सकता। सभी धर्म इंसानियत की प्रार्थना करते हैं।”
ममता का यह रुख बंगाल में सांप्रदायिक एकता को बनाए रखने और अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।