हिंसा के लिए बंगाल नहीं मोदी और अमित शाह जिम्मेदार: मदन मित्रा

सुती और शमशेरगंज जैसे इलाकों में बढ़ती अशांति के बीच कलकत्ता हाईकोर्ट ने प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती का आदेश दिया है। न्यायमूर्ति सौमेन सेन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि जब ऐसे हालात पैदा हो जाते हैं तो अदालत अपनी आंखें नहीं मूंद सकती। अदालत ने आम लोगों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने की जरुरत पर बल दिया।

Digital News
1 Min Read

Modi and Amit Shah are responsible for violence, not Bengal:मुर्शिदाबाद हिंसा पर TMC नेता मदन मित्रा ने कहा कि यह हिंसा पूरे देश में हुई, केवल बंगाल में नहीं। इस स्थिति के लिए केंद्र जिम्मेदार है। केंद्र ने वक्फ कानून को जबरन लागू किया है। देश में हुई सभी हिंसा के लिए पीएम मोदी, अमित शाह और CM योगी जिम्मेदार होंगे। मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन से जुड़ी झड़पों के बाद तीन लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी की ओर से घोषणा की गई कि राज्य में वक्फ संशोधन लागू नहीं किया जाएगा।
सुती और शमशेरगंज जैसे इलाकों में बढ़ती अशांति के बीच कलकत्ता हाईकोर्ट ने प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती का आदेश दिया है। न्यायमूर्ति सौमेन सेन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि जब ऐसे हालात पैदा हो जाते हैं तो अदालत अपनी आंखें नहीं मूंद सकती। अदालत ने आम लोगों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने की जरुरत पर बल दिया।

Share This Article