Kolkata Rape Case : RG KAR मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की हत्या (Murder) और दुष्कर्म (Rape) के मामले का खुलासा करने के लिए CBI कई दिनों से जांच कर रही है।
गुनहगारों को कब सजा मिलेगी। यह कुछ सवाल हैं जो इस नृशंस हत्याकांड के बाद से पश्चिम बंगाल (West Bengal) सहित देशभर के लोगों के मन में सुलग रहे हैं। सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर इस मामले की CBI जांच कब तक पूरी होगी।
CBI 100 लोगों से कर चुकी पूछताछ
CBI इस मामले में अब तक करीब 100 से ज्यादा लोगों के बयान भी दर्ज कर चुकी है। वहीं 10 से ज्यादा लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट CBI की SOP का हिस्सा थी, ताकि चार्जशीट में वारदात का कोई सिरा अधूरा न रह जाए।
CBI इस मामले में कोई भी बारीक से बीरीक शक को भी पुख्ता करना चाहती थी, इसलिए 10 से ज्यादा लोगों के पॉलीग्राफ टेस्ट CBI ने करवाए थे।
सूत्रों ने बताया कि अब तक की तफ्तीश में इस वारदात का मुख्य आरोपी सिर्फ सजंय राय (Sanjay Ray) ही निकला है। उन्होंने बताया कि CBI के पास सजंय रॉय के खिलाफ चार्जशीट के लिए काफी सबूत हैं।
DNA रिपोर्ट CBI के पास पहले ही आ चुकी है, जिसे फाइनल ओपिनियन के लिए AIIMS भेजा गया था, जहां डॉक्टरों के पैनल ने इस रिपोर्ट का बारीकी से अध्ययन कर लिया है और ये फाइनल रिपोर्ट जल्द ही CBI को वापस भेजी जाएगी।
सूत्रों का दावा है कि DNA रिपोर्ट पर AIIMS का फाइनल ओपीनियन आने के बाद जल्द CBI इस मामले में जांच को निष्कर्ष पर पहुंचा देगी।
सूत्रों के मुताबिक, अब तक की तफ्तीश में यही पता चला है कि रेप और हत्या की इस वारदात में केवल सजंय रॉय ही शामिल था। उसके साथ कोई और शख्स वहां नहीं था।